प्रधानाध्यापक को स्थानांतरण पर समारोह पूर्वक दी विदाई

प्रधानाध्यापक को स्थानांतरण पर समारोह पूर्वक दी विदाई,
सरपंच शेखर मीणा की अध्यक्षता में भव्य आयोजन

हिंगलाज दान चारण

देसूरी ।। नारलाई कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह चारण के स्थानांतरण होने पर समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह विद्यालय प्रांगण में स्थानीय सरपंच शेखर मीणा की अध्यक्षता में शानदार तरीके से आयोजित किया गया। सरपंच मीणा ने महेंद्र सिंह को माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर उनकी सेवाओं की सराहना की।सरपंच ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इनके सेवाकाल में विद्यालय में काफी विकासकार्य हुए है।यह हरा भरा प्रांगण इनकी ही देन है।साथ ही शिक्षा के स्तर में भी गुणवत्तायुक्त इजाफा हुआ है।कोरोना काल मे भी बेहतरीन काम किये।समारोह में कस्बे के राजकीय विद्यालयों के संस्थाप्रधानो व शिक्षकगणों ने माल्यार्पण के साथ भव्य विदाई दी।इस दौरान उपहार देने वालो का भी तांता लगा रहा।सरपंच ने जैकल पहाड़ की तस्वीर,भरत श्रीमाली ने करणी माता जी की तस्वीर,प्रकाश माली ने पहाड़ का छायाचित्र सहित विभिन्न लोगो ने उपहार भेंट किये।इस दौरान विदाई ले रहे प्रधानाध्यापक महेंद्रसिंह चारण ने भावुकता के साथ सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे नारलाई में सवा तीन वर्ष तक सेवाएं देने का मौका मिला।विद्यालय स्टाफ का पूरा सहयोग रहा।जिससे प्रेरित होकर विद्यालय में एकाग्रचित्त के साथ अनवरत कार्य किया।साथ ही स्थानीय सरपंच,विद्यालय प्रबंधन समिति,अभिभावक एवं ग्रामीणों का पूरा सहयोग व स्नेह मिला है।अब गांव के निकटतम विद्यालय में स्थानांतरण हुआ है।

घास लगाकर विद्यालय को बनाया हरा-भरा,अब भेंट की अलमारी
राजकीय विद्यालय में दी गई सेवाओं को चिरस्थाई बनाने के लिए प्रधानाध्यापक महेन्द्र सिंह चारण ने विदाई समारोह के अवसर पर एक शानदार मजबूत लोहे की अलमारी बनवा कर भेंट की।वही चारण ने विद्यालय प्रांगण को हरित करने को लेकर काफी मेहनत की है।उन्होंने कार्यकाल के दौरान करीब एक वर्ष पूर्व अजमेर से सेवण घास लाकर विद्यालय प्रांगण के आधे हिस्से की लगाई ।जिससे विद्यालय की कायाकल्प हुई।वही शेष आधे हिस्से में इस बार घास बोई है।विद्यालय स्टाफ ने बताया कि उनका विद्यालय के प्रति काफी समर्पण था।वे सुबह 5बजे घास में झाड़ू लगाकर कचरा साफ करते थे।जिससे की सुंदरता बनी रहे।साथ ही पेड़-पोधों की साज-संभाल के प्रति गम्भीर रहे है।

इन्होंने वक्तव्य, माल्यार्पण व उपहार से बढ़ाया मान
विदाई समारोह में काफी तादाद में शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, गांव के गणमान्य नागरिक, स्नेहीजन,समाज बन्धु सहित कई लोगों ने समारोह में पहुचकर भावभीनी विदाई दी।इस दौरान प्रधानाचार्य,एसएमसी अध्यक्ष ढलाराम सरगरा,वार्डपंच रमेश चौधरी, दिनेश कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभुदास वैष्णव, भाजपा नेता ओगडराम सीरवी, जगदीश सिंह गहलोत, भरत श्रीमाली, गुलाबसिंह, प्रकाश मोबारसा, अरविंद सिंह राणावत, भरत चारण, किशोर सोलंकी, मोहनलाल, अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, प्रकाश माली, जोया एकेडमी निदेशक प्रवीण चारण, हिंगलाज दान चारण इत्यादि उपस्थित थे।