कांवड़ यात्रा पहुंची लोहागढ़, पहली बार महिलाओं ने भी उठाए कांवड़

कांवड़ यात्रा पहुंची लोहागढ़, पहली बार महिलाओं ने भी उठाए कांवड़

हिंगलाज दान चारण

देसूरी । श्रावण माह के चौथे सोमवार को देसूरी से रवाना हुई कांवड़ यात्रा दोपहर कांवड़ियों के ‘हर हर महादेव’ उद्घोष के साथ सुमेर के लोहागढ़ महादेव मंदिर पहुंच गई और वहां जलाभिषेक किया जिसमें 51 कावड़िए व आस पास ग्रामीण क्षेत्र के शिवभक्त शामिल हुए। पांचवी बार आयोजित इस कांवड़ यात्रा में पहली बार महिलाएं भी शामिल हुई।

कावड़ यात्रा सुबह 8 बजे बैजनाथ महादेव मन्दिर अखाड़ा से शुरू हुई। दोपहर 12 बजे लोहागढ़ महादेव सुमेर पहुँची। जहाँ पण्डित अशोक कुमार दवे के आचार्यत्व में पंच पंडितो द्वारा 108 घट से रुद्रभिषेक किया। बाद में सन्त रणछोड़ गिरी महाराज के सानिध्य में महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कस्बें के समस्त भक्तो ने सहयोग किया। आयोजनकर्ता रणछोड़ सोनी, भीमसिंह, कमलेश सोनी, हीरसिंह, दशरथसिंह, प्रकाश प्रजापत, मोतीलाल प्रजापत, जालमसिंह,धनराज मेवाड़ा, आनंद मेवाड़ा, नारायण चौधरी,चन्द्रप्रकाश पूरी, बाबूलाल कुमावत,सोहनलाल जांगिड़ ,प्रकाश मिस्त्री,अखाड़ा मन्दिर पुजारी गोविंद पुरी,घनश्याम छिपा,वद्रीश कुमावत एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमी, शिवभक्तों ने कोराना के नियम का पालन करते हुए कावड़ यात्रा को सफल बनाने मे विशेष सहयोग किया।