पुलिस द्वारा कोरोना रोकथाम को लेकर चालान काटे

पुलिस द्वारा कोरोना रोकथाम को लेकर चालान काटे,
बिना काम बाहर न निकले की हिदायत दी

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान

मोदरान ।। रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान पुलिस चौकी क्षैत्र में मंगलवार शाम को पुलिस द्वारा कोरोना रोकथाम को लेकर दस व्यक्तियों के बिना मास्क बाहर घुमने पर चालन काटे । जानकारी के अनुसार राज्य मे कोरोना महामारी रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है । पुलिस विभाग द्वारा मास्क नहीं पहनने , सार्वजनिक स्थानों पर थूकने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने आदि को लेकर खिलाफ चालान बना कर जुर्माना राशि वसूल की जा रही है ।
जिले भर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है ।

रामसीन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमते व्यक्तियों के चालान बनाये । अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर सुरेंद्रसिंह राव ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की अवेहलना करने वालो को हिदायत देने के साथ दस व्यक्तियों के चालान बनाये गए है । उनके द्वारा बताया कि ग्रामीण तथा आसपास के गांवों के जो लोग बिना वजह घर बाहर नही आये। इस अवसर पर पुलिस टीम में एएसआई सुरेंद्रसिंह राव, कास्टेबल रामनिवास, राकेशकुमार पुनिया, चंदुकुमार धांधल, राकेश व राजुसिंह मौजुद रहे।