महामारी के मुकाबला करने बालाजी हेल्प लाईन ने हाथ बढ़ाया

महामारी के मुकाबला करने बालाजी हेल्प लाईन ने हाथ बढ़ाया

Jodhpur ।। बालाजी हेल्प लाईन सर्व धर्म समभाव समिति जोधपुर ने कोराना प्रकोप को बढ़ता देख कच्ची बस्तियों में बिस्कूट भोजन वितरण चालू किया। बालाजी निःशुल्क इक्यूपेशर सेवा सुबह 9से 2बजे नियमित दी जा रही है

डा.गोपाल लाल दवे राष्ट्रीय अध्यक्षता में बालाजी हेल्प लाईन ने बताया कि एक दल का गठन किया गया है जिसमे सुरेन्द्र मेवाड़ा उप सरपंच कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर, योगेश सांखला समाज सेवी विनोद प्रजापत एडवोकेट, महेन्द्र खन्डेलवाल पोपर्टी डिलर है। सुबह 6बजे से 9बजे तक विभिन्न कच्ची बस्तियों में जा कर बिस्कूट भोजन वितरण कर रहे हैं।
इस कार्य में कोई आर्थिक सहयोग देना के लिए भामाशाह बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी भामाशाहों को राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.गोपाल लाल दवे ने साधुवाद व प्रसस्ति पत्र दिये।